जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी सीमा के कुछ इलाकों को छोड़कर शेष क्षेत्र में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल रहा है। अगले दो दिनों तक राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान में जून के अंत तक 48.88 एमएम बारिश हो चुकी है। हालांकि यह सामान्य से कम है। जून में औसत बारिश 53.07 मिमी होती है। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में बाड़ी में 124 एमएम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में नागौर में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूरे राजस्थान में मानसून सक्रिय, जोरदार बारिश की संभावन
You Might Also Like
News Desk
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -