भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी नर्सिंग के मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। इससे पहले, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। विपक्ष की मांग पर स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नियम के तहत चर्चा कराने का आश्वासन दिया था। स्पीकर ने नर्सिंग घोटाले के मसले को ध्यानाकर्षण में शामिल किया है। इस पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जवाब देंगे। सत्र के पहले दिन कल नेता प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पक्ष-विपक्ष को सुनने के बाद कहा, “दरअसल कोई ग्राह्यता पर चर्चा नहीं हो रही है, जो सब लोग बोलें। अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष की बात भी सामने आ गई। संसदीय कार्य मंत्री ने भी बात रखी। यह सदन चर्चा के लिए है। चर्चा से न सत्ता पक्ष और न विपक्ष को भागने की जरूरत है। मैं प्रतिपक्ष को कहना चाहता हूं कि इसको आप दोनों लोगों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है। मैं कल उचित नियम के तहत इस पर चर्चा कराऊंगा।”
मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन, आज भी हंगामे के आसार
You Might Also Like
News Desk
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -