राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 20 फरवरी और सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 10वीं) 27 फरवरी से आयोजित करेगा. इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं. बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार परीक्षा तारीखें निर्धारित की गई हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रैक्टिकल) 25 जुलाई से एवं सप्लीमेंट्री एग्जाम (थ्योरी) एक अगस्त से शुरू होगी. सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख ऑनलाइन सप्लीमेंट्री एग्जाम शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क एक से 10 जुलाई तक एवं एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी.
असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रुपये शास्ति, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रुपये कुल 2100 रुपये और स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रुपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये है. परीक्षा शुरू होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा. वहीं मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितंबर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रुपये शास्ति एवं 650 रुपये एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रुपये जमा होंगे. जिसकी तिथि 3 से 18 सितंबर तक रहेगी.