उदयपुर | राजस्थान के उदयपुर में पति को टिफिन देकर लौट रही एक महिला को हिप्नोटाइज कर साढ़े 4 लाख का सोना समेत मोबाइल और कैश ठग लिए. इस ठगी का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें वो करीब 7 मिनट तक वही करती रही जो ठग ने कहा. पूरा मामला उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र का है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है.
पीड़ित ने ये भी बताया कि बातचीत के दौरान ठग के साथ एक शख्स था, जो बार-बार दूसरे ठग के पैर छू रहा था और कह रहा था ये गुरु हैं. आप भगवान के मंत्र पढ़ें. वहीं, पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है. इसमें महिला ठगों से बात करती दिख रही है. साथ ही जो ब्यौरा महिला ने पुलिस को दिया है, ठीक वही घटनाक्रम CCTV में नजर आ रहा है.
लूट का शिकार हुई रेखा ने बताया कि वह टिफिन देकर लौटते समय देहलीगेट चौराहा पर किराना का सामान लेने गई थी. वहां दो शख्स ने उन्हें रोककर पूछा कि क्या कभी आप मथुरा गई है? ऐसे में उसने मना कर दिया. इसके बाद ठगों ने उनसे पूछा कि वह किस भगवान को मानती हैं. उसने कहा कि वह भगवान महावीर स्वामी को मानती है.
इसके बाद धर्म के काम के लिए उन्हें 50 रुपए पर्स में से निकाल कर दी. फिर एक शख्स ने वह रुपए अपने हाथ में लिए और कुछ ही सेकेंडों में दोबारा उनके हाथ में रख दिए. इसके बाद वे सुध-बुध खो बैठी और जैसा ठग कहते गए वैसा ही करती रही. होश में आने के बाद पता चला कि उनके हाथ में लिक्विड था. इसका छिड़काव उन्होंने हाथ और सिर पर किया था.
सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि ठगी की वारदात न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एनक्लेव अपार्टमेंट के रहने वाले दीपक जैन की पत्नी रेखा के साथ हुई है. रेखा अपने घर से पति दीपक के लिए हाथीपोल स्थित हार्डवेयर की शॉप पर टिफिन देने गई थी. जब वह वापस घर की ओर लौट रही थी, तभी देहलीगेट चौराहे पर घड़ी की शॉप के बाहर ठगों ने उन्हें रोका. मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.