अलवर। राजस्थान के अलवर में अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को एक पत्नी ने मरवा डाला। महिला के दो प्रेमियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि महिला ने जिस पति की हत्या करवाई, उससे उसने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी। लेकिन पति से बोर हुई तो महिला ने दो और बॉयफ्रेंड बना लिए। बाद में उन दोनों बॉयफ्रेंड से पति को मरवा डाला।फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले हरियाणा में सिरसा के रहने वाले इंद्रपाल (32) की शशि नामक महिला से लव मैरिज हुई थी। वो भी सिरसा की ही रहने वाली है। शशि पहले से ही शादीशुदा था। उसकी एक बेटी भी है। बावजूद इसके इंद्रपाल ने शशि से शादी की और बेटी को भी अपने साथ रखा। कुछ समय बाद इंद्रपाल और शशि भिवाड़ी के खुशखेड़ा स्थित आनंदा ग्रीन सोसाइटी में किराए पर रहने लगे। दोनों का एक बेटा भी हुआ। शशि खुशखेड़ा की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थी। शादी के बाद भी शशि के कुछ और लोगों से अवैध संबंध बन गए। उनके फ्लैट के ऊपर दूसरे फ्लैट में दो लोग रहते थे। हैदराबाद का बालाकांत और फरीदाबाद का कुलदीप। वो दोनों भी खुशखेड़ा में प्राइवेट नौकरी करते थे। शशि के कुलदीप और बालाकांत, दोनों से अवैध संबंध बन गए थे।
पहले पति को छोड़ दूसरे से की लव मैरिज, फिर बनाए दो और बॉयफ्रेंड, फिर हुआ खूनी खेल
You Might Also Like
News Desk
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -