जयपुर। राजस्थान के जयपुर में चेन स्नेचिंग की वारदातों में कमी नहीं आई है। लगातार लुटेरे राह चलते राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक महिला शिक्षक के गले में झपट्टा मार सोने की बेशकीमती चेन तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन उनका यह दांव तब उल्टा पड़ गया जब महिला ने लुटेरे का हाथ दबोच उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया। इसके बाद जो हाथ चेन तोड़ने के लिए उठा, उसी हाथ को महिला ने दबोच लुटेरों का डट कर सामना किया। फिर घबराए लुटेरों ने बाइक पर बैठ भागने में ही अपनी भलाई समझी और फरार हो लिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई महिला शिक्षक की तारीफ कर रहा है।
घटना जयपुर के एसएफएस कॉलोनी की है। जहां रविवार दोपहर करीब 3:40 बजे सुनीता जैन नाम की महिला अपने बच्चे को पार्क में घुमाने के लिए कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी ही थी, तभी सामने से बाइक सवार 3 युवक कार के पास आकर रुके, जिसमें से एक युवक नीचे उतरा और महिला के नजदीक आकर पता पूछने लगा। इसी दौरान मौका देख बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारा। लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए उसी का हाथ कसकर पकड़ लिया। फिर भी छटपटाते हुए लुटेरा चेन खींचने का प्रयास करने लगा। लेकिन फिर भी नाकाम रहा। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग छूटे।